मऊ, नवम्बर 27 -- दोहरीघाट (मऊ)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर गुरुवार को आशा और संगिनी कार्यकत्रियों की आगामी अभियानों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान छूटे पात्र लाभार्थियों और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिये गए। साथ ही 14 दिसंबर से चलने वाले प्लस पोलयो अभियान को सफल बनाने के साथ ही आभा कार्ड को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। वहीं, नवजात बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके शत-प्रतिशत लगवाने का निर्देश दिए गए। चेतावनी भी दी गई की कहीं से कोई शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. फैजान द्वारा आशा और आशा संगीनियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने क्षेत्र में छूटे हुए पात्रों का आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाएं। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएग...