पाकुड़, नवम्बर 28 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के शहरग्राम गांव में गुरुवार को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा मुखिया सुजाता हेम्ब्रम की उपस्थिति में की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि घर-घर शौचालय का व्यवहार करना एवं खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैसे परिवार जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है उनका आधार कार्ड एवं बैंक खाता प्राप्त करना ताकि शौचालय निर्माण कराने हेतु स्वीकृति दिलाया जा सके एवं शौचालय के निर्माण के उपरांत राशि भेजी जा सके। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे शौचालय की साफ सफाई हेतु जागरूकता की गई। सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीण स्तर पर मह...