अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल के निर्देश हुई बैठक में मतदाता सूची में छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का नाम शामिल कराने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी उमेश चंद्र द्विवेदी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की अद्यतन संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त विधानसभाओं में कुल 16723 दिव्यांग मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी और मूल्यांकन और सभी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया क...