रांची, जुलाई 3 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित रह गए छात्रों के भुगतान को लेकर जिला स्तरीय अनुमोदन-सह-अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गई एवं छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने छात्रों की सूची, बैंक खाता स्थिति, संस्थागत सत्यापन एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों पर गहन चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र छात्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पारदर्शी तरीके से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाए, ताकि वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा से जोड़ा जा सके। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, ...