प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के छूटे छात्र/छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात और आठ अप्रैल को राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह दस बजे आयोजित करायी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने साफ किया है कि इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड की ओर से नियुक्त परीक्षकों कराएंगे। यदि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा छूटी हो तो उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा उनके ही विद्यालय में तथा एकल रुप से कहीं-कहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा जीआईसी में कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...