लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऐसे विद्यार्थी जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनका आधार कार्ड जल्द बनवाया जाएगा। सभी विकास खंड स्तर पर विद्यालयों का रोस्टर तैयार कर विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे किसी भी विद्यालय का कोई छात्र न छूटे। बीते शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले कई छात्रों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। वहीं नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का भी आधार कार्ड बनवाया जाएगा। जिससे उनके अभिभावकों के खाते में ड्रेस व जूता-मोजा इत्यादि खरीदने के लिए 1200 रुपये भेजे जा सकें। अभी तक 1.48 करोड़ विद्यार्थियों में से 1.01 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि भेजी गई है। बाकी विद्यार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। महा...