बहराइच, दिसम्बर 1 -- बहराइच ,संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु 25 दिसम्बर अभियान संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार को निर्देश दिया है कि विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। डीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, आई.सी.डी.एस., जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कहा है कि पात्र लाभार्थी परिवारों के समस्त सदस्यों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्गत कराये जाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। अभियान के दौर...