कानपुर, जून 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आज 13 जून को परीक्षा का आखिरी दिन है। कानपुर के छह सेंटरों पर परीक्षा देने नहीं आ पाए अभ्यर्थियों को पॉलीटेक्निक ने परीक्षा देने का एक मौका 8 व 9 जून को दिया था। 240 अभ्यर्थी 8 जून को परीक्षा देने पहुंचे थे। आईडी जेनरेट न होने से यह परीक्षा नहीं दे सके थे। लिहाजा, इन छात्रों को शुक्रवार को परीक्षा देने का मौका मिला है। एक्सिस कॉलेज हाथीपुर में यह परीक्षा दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...