सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के सेमेस्टर (स्पेशल बैक प्रैक्टिकल, लेफ्टआउट प्रैक्टिकल) और वार्षिक प्रणाली (लेफ्टआउट प्रैक्टिकल) के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों की छूटी प्रयोगात्मक एवं मौखिकी परीक्षाएँ 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस संबंध में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों को अपनी सूची के अनुसार जेवी जैन कॉलेज, सहारनपुर; महाराज सिंह कॉलेज, सहारनपुर; सीसीआरडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर; गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारान; श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा में सम्मिलित होने का कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से समयबद्ध होकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित ...