गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता स्टेशन पर ट्रेन संचलन का जिम्मा संभालने वाले अफसर की लापरवाही का खामियाजा सोमवार को यात्रियों को भुगतना पड़ा। गोरखधाम एक्सप्रेस की रेक ट्रेन छूटने के महज पांच मिनट पहले प्लेस हुई। इस लेट-लतीफी के चलते यात्रियों को कोच में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ी। हालांकि आरपीएफ की मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन इस लापरवाही पर यात्रियों ने जमकर नाराजगी जताई। जनरल कोच में बैठने के लिए लाइन में लगे यात्रियों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और उमस में खड़े रहने की वजह से काफी दिक्कत हुई। ट्रेन के लेट से आने से उनकी परेशानी और बढ़ गई। दिल्ली होते हुए बठिंडा जाने गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 9 पर रोजाना 3.30 बजे तक प्लेस हो जाती है। लेकिन सोमवार को ये ट्रेन अपने प्रस्थान के समय 4.20 से महज पांच ...