नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चा गली में खेल रहा था तभी वहीं खड़े पिटबुल ने छूटते ही हमला कर दिया और उसका कान काट दिया। बच्चा इस समय सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना रविवार शाम की है जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के अनुसार, रविवार 23 नवंबर की शाम 05:38 बजे पीएस प्रेम नगर में एक पीसीआर कॉल मिली। उसमें बताया गया कि एक छोटे बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया है और माता-पिता उसे अस्पताल ले गए हैं। जांच करने पर पता चला कि 6 वर्ष का एक लड़का गली में खेल रहा था, तभी राजेश पाल पुत्र छोटे लाल (उम्र 50 वर्ष, पेशे से दर्जी), निवासी मकान नंबर 224, विनय एन्क्लेव, प्रेम नगर-3, किराड़ी, के पिटबुल कुत्ते ने पड़ोस ...