सिमडेगा, अगस्त 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के छुरिया धाम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम छह अगस्त से शुरु होगी। जिसका समापन आठ अगस्त को होगी। कार्यक्रम के तहत बुधवार को अधिवास पूजन होगी। वहीं 7 अगस्त को दिन के दस बजे से अखण्ड नाम यज्ञ प्रारंभ होगी। जबकि 8 अगस्त को अखण्ड यज्ञ की समाप्ति एवं पूर्णाहुति होगी। जिसके बाद 11 बजे से भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति के लोगों ने सभी भक्तों को समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...