पिथौरागढ़, अप्रैल 27 -- गंगोलीहाट। पाताल भुवनेश्वर के छुरमल मंदिर में सोमवार यानि आज से चार दिवसीय चौरासी का आयोजन होगा‌। रविवार को बैठक कर ग्रामीणों ने तैयारियों को अंतिम अंजाम दिया। सुबह कलश यात्रा के साथ मंदिर का शुद्धीकरण कर यज्ञ किया जाएगा। यहां गोपाल रावल, अध्यक्ष दिवाकर सिंह रावल, सचिव राजेंद्र रावल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह रावल, मुख्य पुजारी गणेश सिंह रावल, घनश्याम राम, राकेश देउपा, किशन सिंह देउपा, राजेंद्र सिंह मेहरा, शेर सिंह देउपा, माधव राजपूत, शंकर देउपा, योगेश भंडारी, विक्रम देउपा, राहुल मेहरा, मनोज रावल, केशर सिंह रावल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...