बदायूं, जुलाई 30 -- कस्बा दातागंज में महिलाओं की निजता को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक छिपकर महिलाओं की वीडियो बनाता है और उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील गानों पर पोस्ट करता है। ताजा मामले में पीड़िता के बेटे ने युवक पर घर में घुसकर वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उसकी मां घर पर कपड़े धो रही थीं, तभी मोहल्ले का ही एक युवक चुपके से घर में घुसा और मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को एक फूहड़ गाने पर एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मोहल्ले में तरह-तरह की बातें फैलने लगीं, जिससे महिला और उसके परिवार की सामाजिक छवि को गहरा धक्का पहुंचा है। परिजन का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है...