प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। मालवीय नगर में शनिवार को छुन्नन गुरू की पोते की पत्नी के गले से स्कूटी सवार युवक ने सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले में मुट्ठीगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। छुन्नन गुरु के पोते पीयूष मोहिले की पत्नी कल्पना शनिवार को मालवीय नगर स्थित आवास के बाहर खड़ी थीं। उन्हें दुकान से सामान लेना था। उसी वक्त स्कूटी सवार एक युवक पहुंचा और पलक छपते ही कल्पना के गले से सोने की चेन छीन ली। इस वारदात से महिला डर गई। वह चिल्लाने लगी लेकिन तब तक स्कूटी सवार युवक भाग निकला। आरोपी युवक लाल रंग की टोपी और हरे रंग का कुर्ता पहना था। महिला के शोर मचाने पर लोग स्कूटी सवार युवक को पकड़ने के लिए मोहल्ले के लोग दौड़े लेकिन वह तेज रफ्तार से भाग निकला। लूट की सूचना पर अतरसुइया और मुट्ठीगं...