तेल अवीव, अक्टूबर 13 -- अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम और बंधकों को रिहा करने के समझौते को समर्थन जताने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को इजरायल पहुंचे। यहां उन्होंने इजरायली संसद को भी संबोधित किया और दावा किया कि उन्होंने अब तक दुनिया में आठ युद्धों को रुकवाया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पहल की वजह से ही दो साल बाद 20 इजरायली बंधक रिहा हो सके और अपने परिजनों से मिल सकेंगे। उन्होंने मृतक बंधकों की डेडबॉडी दिलाने का भी दावा किया। इस दौरान उन्होंने अरब देशों और वहां के मुस्लिम नेताओं की भी तारीऱृफ की और उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन लोगों ने ही हमास पर दबाव बनाया, जिसकी वजह से इजरायली बंधकों को मुक्त कराया जा सका। उन्होंने अपनी शांति योजना में मुसेलिम नेताओं के भरोसा करने पर उन्हें धन...