हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 27 -- गोपालपुर के भोगीपुर में दो शूटरों विजय कुमार और प्रवीण कुमार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात जमीन कारोबारी अशरफी लाल सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ छुड़छुड़ी गोप को गिरफ्तार कर लिया। शूटरों की हत्या में पांच लोगों की भूमिका विशेष रूप से सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीन कारोबारी अशरफी लाल की हत्या के बाद उनके पुत्र रविंद्र कुमार ने शोर मचाया व आसपास के लोगों के साथ बाइक से शूटरों को खदेड़ भोगीपुर में पकड़ लिया था। यहां भीड़ ने शूटर विजय कुमार (इंद्रपुरी पथ, सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग) व प्रवीण कुमार उर्फ रोहन (कुम्हार टोली, चिरैयाटांड़, कंकड़बाग) को बेरहमी से पीटने लगे। रविंद्र ने दोनों को मार डालने के लिए उकसाया था। डीएसपी-टू,पटना सदर, रंजन कुमार ने कहा कि कानून हाथ में ले...