प्रमुख संवाददाता, मई 5 -- गर्मी की छुट्टियों में हिल स्‍टेशन जाने की होड़ के बीच फ्लाइट्स के टिकटों की कीमत तो बढ़ ही गई है ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल पा रही है। मई में हिल स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कुछ में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं पहलगाम आतंकी घटना के चलते दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्‍टेशनों में शुमार श्रीनगर का हवाई सफर सस्ता हो गया है। विमान कंपनियों को यात्री तलाशे नहीं मिल रहे हैं। रविवार को 180 सीटों वाला विमान कुल 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। उधर, सीधी फ्लाइट का किराया भी 8 हजार से नीचे आ गया है। आतंकी घटना से पहले श्रीनगर की फ्लाइट का किराया जहां 20 हजार रुपये के ऊपर निकल गया था वहीं अब 8 हजार के नीचे है। रविवार को लखनऊ से श्रीनगर रवाना हुई फ्लाइट की बुक...