साहिबगंज, सितम्बर 2 -- छुट्टी व बकाया रकम मांगने पर मारपीट कर हाथ जलाया,इलाज साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के समलापुर बड़ा पंचगढ़ के दिलीप मिर्धा (50) को मारपीट कर व बायां हाथ जलाकर गंभीर से घायल कर देने की घटना हुई है। उनका इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टर की देख रेख में चल रहा है। दिलीप मिर्धा की पत्नी मीना देवी ने बताया कि चार महीना पहले उसके घर पिंटू ठिकेदार आया जो बंगाल के मालदा जिला मानिकचक का है। उसके पति को महाराष्ट्र के पुणा में काम करने के लिए ले गया। कुछ दिन वहां काम करने के बाद उसके पति की तबियत खराब हो गई। पति दिलीप मिर्धा ने ठिकेदार के पास घर जाने एवं चार महीना का बकाया पैसा 72000 मांगने गया तो उसने रूम में बंद कर उनके साथ मारपीट की। बायां हाथ भी जला दिया। कुछ मजदूरों ने उनके पति को ट्रेन में बैठाकर साहिबगंज भेज दिया।

हिंदी हि...