नई दिल्ली, जुलाई 9 -- सेना की वर्दी, गर्लफ्रेंड की मोहब्बत और ऐशो-आराम का लालच... जब तीनों एकसाथ आए तो बना तस्करी का हाई-प्रोफाइल रैकेट! राजस्थान के बालोतरा का रहने वाला सेना का जवान, गर्लफ्रेंड को साथ लेकर मणिपुर से दिल्ली तक अफीम की तस्करी करता रहा - और आखिरकार पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने इस फिल्मी साजिश का पर्दाफाश किया है। लेकिन यह असली है, रील नहीं! सैनिक से स्मगलर बना गोधुराम गोधुराम नाम का ये कॉन्स्टेबल गुजरात के कच्छ में सेना की यूनिट में पोस्टेड था। फरवरी 2024 में वह छुट्टी पर घर आया - लेकिन वापस यूनिट नहीं लौटा। तब तक वह तस्करी की दुनिया में कदम रख चुका था। मुलाकात हुई तस्कर भागीरथ से, जिसकी चमचमाती कार और शाही ठाठ देखकर गोधुराम का मन डोल गया। फिर क्या था, वर्दी उतार दी और काली दुनिया में कूद पड़ा। गर्लफ्रेंड बनी...