बिहारशरीफ, जून 12 -- हिलसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव की घटना, सहरसा में था तैनात फोटो : हिलसा02-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। छुट्टी लेकर घर आये होमगार्ड जवान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक स्व. नरेश प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार लक्ष्मी विगहा गांव का रहने वाला है। परिजनों की माने तो वह सहरसा जिला विशेष बटालियन में कार्यरत था। किसी काम के लिए छुट्टी लेकर गुरुवार की सुवह घर पहुंचा था। इसके बाद खाना खाकर शो गया था। दोपहर करीब 2 बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसका एक पुत्र एवं एक पुत्री है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ...