जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आदेश के अनुपालन की शुरुआत हो गई है। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल की ओर से दिए गए स्वयं अपने कार्यालय की सफाई और रखरखाव के संदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और कुलसचिव केशलाल ने अपने कार्यालयों से साफ-सफाई की शुरुआत की। शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द करते हुए सभी कार्यालयों में सफाई, रखरखाव और व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। डॉ. सिंह ने स्वयं अपने कार्यालय की सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की और कर्मचारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यस्थलों की साफ-सफाई, दस्तावेजों की सुव्यवस्थित फाइलिंग और दफ्तर की समुचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि कुर्...