वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला इकाई अध्यक्ष अमृता सिंह ने सरकारी विद्यालयों में अवकाश बढ़ाए जाने के बाद भी कड़ी धूप में शिक्षकों को विद्यालय बुलाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की गैर मौजूदगी में शिक्षकों जो भी काम करना होता है सब ऑनलाइन ही होता है। यह कार्य घर से भी किए जा सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि शिक्षकों को भयंकर गर्मी में स्कूल बुलाया जाए। शासन को इस निर्णय पर मानवीय आधार पर विचार करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...