भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता छुट्टी पर रहने के बावजूद घर से ही हाजिरी बनाने की आरोपी शिक्षिका ने गुरुवार को अपना स्पष्टीकरण शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा को दे दिया। इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय 519 टोला की शिक्षिका उपासना सिंह ने दो मई तैनाती वाले अपने स्कूल से 502 किमी दूर वाराणसी से ही ई-शिक्षा पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी के जरिए अपनी हाजिरी बनाई थी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय सोहन मंडल ने जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकरण में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पाया गया कि शिक्षिका छुट्टी पर होते हुए भी स्कूल में अपनी हाजिरी अपनी उपस्थिति दर्शा रही है। वहीं शिक्षा विभाग की जांच में सब आरोप सही पाये गये थे। इसके बाद लोक प्राधिकार द्वारा शिक्षिका और तत्कालीन प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। दोषी पाए जान...