फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। छुट्टी लेकर घर आये बांदा के सिपाही ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह हथकड़ी वाली रस्सी से फांसी के फंदे पर झूल गया। फतेहगढ़ कोतवाली के सिविल लाइन तिर्वा कोठी निवासी 29 वर्षीय महेंद्र प्रताप सिंह सिपाही थे। उनकी तैनाती दो दिन पहले विसंडा थाने में हुई थी। सोमवार रात 9:30 बजे वह बांदा से तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आये थे। पिता रमाकांत बाथम घर की छत पर सोने चले गए तो वहीं बड़े भाई महेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ नीचे की ओर सो रहे थे। रात में बरामदे में रखी वाशिंग मशीन तेज धमाके के साथ गिरी तो इस पर भाई महेश प्रसाद कमरे से बाहर निकले। उन्होंने देखा सिपाही भाई महेंद्र प्रताप जाल में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक रहा है। इस पर उसने शोर शराबा किया। पिता जब छत से नीचे उत...