जयपुर, जनवरी 23 -- छुट्टी में राजस्थान में अपने गांव लौट रहे एक अग्निवीर की लाश झाड़ियों में बरामद की गई। वह तीन साल पहले अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती हुआ था और अविवाहित था। उसकी तैनाती सियाचिन क्षेत्र में थी। पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना के कारण हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले में छुट्टी पर घर लौटे 22 साल के अग्निवीर का शव उनके गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो चिकसाना पुलिस थाना क्षेत्र के पीपला गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार उनकी तैनाती सियाचिन क्षेत्र में थी। पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। जब वह नहीं लौटे तो उनके परिवार और गांव वालों ने उनकी तल...