मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वेतन लटकाने और छुट्टी नहीं देने के कारण कार चालक अमित उरांव ने अपने मालिक ईट-भट्ठा व्यवसायी संजीत कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की हत्या की थी। गर्दन दबाकर हत्या करने के बाद उसने बीते 31 जुलाई को शव को कार से लाकर मोतीपुर के सिंघैला पुल के नीचे फेंक दिया। पानापुर में लाइन होटल पर लावारिस हालत में कार छोड़कर फरार हो गया था। ईट-भट्ठा व्यवसायी हत्याकांड में वैशाली पुलिस ने अमित को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। अमित उड़ांव मूल रूप से झारखंड के रांची जिले के बेड़ो थाना के तुक्को अमरटोला गांव का निवासी है। उसने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृत व्यवसायी का मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में पुलिस को बताया कि गुड्डू सिंह की हत्या के लिए उसने रांची से अपने दो दोस...