संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के सरकारी अस्पतालों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से चयनित संविदा कर्मी एक्स-रे टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, कम्प्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार आदि पदों पर भर्ती की गई है। इन्हें उनके पद के अनुसार अलग-अलग मानदेय दिया जाता है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि मानदेय नियमित नहीं मिलता। मानदेय के लिए बार-बार उन्हें धरना से लेकर भूख हड़ताल तक करना पड़ रहा है। मानदेय के लिए जिससे भी गुहार लगाते हैं वही बजट का रोना रोने लगता है। आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नहीं आता है। जबकि ड्यूटी लगातार ली जा रही है। फिर भी उनकी समस्या की अनदेखी की जा रही है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ मानसिक पीड...