मुजफ्फर नगर, मई 2 -- बीएसए कार्यालय का डीसी विकास त्यागी शुक्रवार को कार्यालय पहुंच गए। अपने पटल पर बैठकर उन्होंने कामकाज शुरू किया। बीस दिन से ज्यादा छुट्टी के बाद कार्यालय पहुंचने पर फाइलों को देखना शुरू किया। हालांकि उनके गायब रहने की जांच अभी पुलिस कर रही है, जिससे बचने के लिए अन्य वरिष्ठ कर्मी भी छुट्टी पर है। बीएसए कार्यालय में मीड-डे-मिल का महत्वपूर्ण पटल देख रहे जिला समन्वयक विकास त्यागी आठ अप्रैल को अपने ससुर की तबीयत खराब होने की जानकारी बीएसए को देकर छुट्टी पर गए थे। इसके बाद वह 30 अप्रैल तक छुट्टी पर चले गए थे। इसी बीच विकास त्यागी घर से भी गायब हो गए थे और आने के बाद बीएसए पर संविदा खत्म करने की धमकी सहित अन्य आरोप लगाकर खुद के गायब होने का कारण बता दिया था। हालांकि इस पर बीएसए ने भी अपनी सफाई डीएम को दी थी, जिसमें कहा था कि ...