गिरडीह, सितम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में सोमवार को छुट्टी के समय बाप-बेटा समेत उनके साथ आये कुछ लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा करने वाला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी राजद नेता शाहबाज उर्फ चंदन एवं उनका बेटा समेत अन्य लोग हैं। राजद नेता के हंगामे के कारण लगभग 40 मिनट तक छुट्टी होने के बावजूद स्कूली बच्चे स्कूल के अंदर फंसे रहे। इस बीच स्कूल के एक शिक्षक के साथ भी हाथापाई व नोंकझोंक हुई। हालांकि सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। साथ ही हंगामा कर रहे राजद नेता शाहबाज उर्फ चंदन एवं उनके पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस के हिरासत में लेते ही शाहबाज बीमारी का नाटक करने लगा और बेहोश...