लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- मैगलगंज। मैगलगंज क्षेत्र स्थित खखरा गांव में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब गांव के फ्यूचर चैंप स्कूल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल में अवकाश हो चुका था और सभी बच्चे अपने घर लौट चुके थे। स्कूल का गेट बंद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल गेट से अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई और स्कूल परिसर में खड़ी एक मारुति वैन और एक मारुति इको वैन आग की चपेट में आ गईं। इसके साथ ही स्कूल के कई कक्षों में रखा फर्नीचर, स्टेशनरी व अन्य शिक्षण सामग्री भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड ...