चंदौली, जुलाई 2 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। गर्मी की छुट्टी के लंबे समय के बाद मंगलवार को एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल खुल गए। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों ने तिलक, रोली लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षकों ने बच्चों से संवाद किया, वहीं बच्चों ने भी अपनी सहपाठियों के साथ छुट्टी में बिताए दिनों को एक दूसरे से साझा किया। इसी के साथ पढ़ाई, प्रवेशोत्सव और स्कूल चलो अभियान भी शुरू हो गया। बीएसए सचिन कुमार ने पीडीडीयू नगर स्थित पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम दिखी। वहीं बच्चे पढ़ाई कम करके मौज मस्ती ज्यादा करते दिखे। वहीं पहले दिन बच्चों को चॉकलेट बांटा गया और एमडीएम में हलवा खिलाया गया। साथ ही कई स्कूलों में नए बच्चो...