हापुड़, जुलाई 2 -- जनपद हापुड़ के सभी परिषदीय सरकारी स्कूल मंगलवार सुबह खुल गए। स्कूल खुलने पर रौनक लौट आई। पहले दिन शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, पहले दिन बच्चों की छात्र संख्या कम रही। गर्मियों की छुट्टी के चलते पिछले डेढ़ महीने से जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूल बंद थे। अब मंगलवार सुबह सभी परिषदीय सरकारी स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलते ही रौनक लौट आई है। सुबह के समय स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सबसे पहले बच्चों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। टीका भी लगाया। स्कूलों में बच्चों को खीर, पूरी सब्जी खाने के लिए मिली। वहीं, शिवा प्राथमिक पाठशाला में पहले दिन पहुंचे बच्चों का प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल, नीतू एवं लक्ष्मी ने चंदन का टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका डॉ सुमन अग्रवाल ने ब...