मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। ओटीएस योजना की प्रगति में तेजी लाने को रविवार को छुट्टी वाले दिन भी अधिकारियों की टीमें दौड़ती नजर आईं। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार कुरावली व भोगांव क्षेत्र में रहे। वहीं एक्सईएन तृतीय हंसराज कौशल घिरोर, एक्सईएन प्रथम अनिल वर्मा मैनपुरी शहर, एक्सईएन द्वितीय अरुण कुमार किशनी क्षेत्र में रहे। एसडीओ इंद्र शर्मा ने ग्राम ललूपुरा में ओटीएस योजना में तेजी लाने को उपभोक्ताओं को जागरूक किया। वहीं अन्य सभी एसडीओ व जेई ने भी अपने क्षेत्र में डोर टू डोर नॉक किया। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी टीमें रविवार सुबह क्षेत्र में निकली हैं। उच्च अधिकारी स्वयं भी फील्ड में निकलकर मॉनिटर कर रहे हैं। उपभोक्ताओ से संवाद कर उन्हें योजना की जानकारी देकर मिलने वाली छूट के बारे में बताया जा रहा है। प्रत्येक बिजली घर पर 2 टीमें गठित क...