दिल्ली, सितम्बर 28 -- रविवार को फिर एक बार दिल्ली की दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि पहले की ही तरह ये भी अफवाह ही साबित हुई। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि जिन स्कूलों को यह धमकी मिली थी, वे द्वारका में सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास एक सर्वोदय विद्यालय थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस की टीमें, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ता तुरंत प्रभावित स्कूलों में भेजे गए ताकि ठीक से तलाशी अभियान चलाया जा सके। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।" यह ताजा धमकी ऐसे समय में आई है जब एक हफ्ते पहले ही शहर भर के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिससे छात्रों, शिक्षकों और सुरक्षा टीमों के बीच दहशत फैल गई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा और अन्य एजेंसिय...