छपरा, नवम्बर 23 -- सोनपुर , संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र मेले में रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से अपार भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 4 लाख मेलार्थियों के पहुंचने का अनुमान है। मेले में बिक रही सामग्री की खरीदारी से दुकानदार बाग-बाग हो गए हैं। सोनपुर मेले की रौनक अपने शबाब पर है। राज्य के कई जिलों में आये बाढ़,सुखाड़ और अकाल के बाद भी इस मेले में दर्शकों और खरीदारों की लगातार भीड़ बनी हुई है। मेले की सरकारी अवधि जैसे- जैसे अपने मुकाम की ओर आगे बढ़ रही है वैसे- वैसे इस मेले में मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बीते 09 नवंबर से शुरू व 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले का सरकारी स्तर पर विधिवत समापन 10 दिसंबर को होगा। रविवार को सरकारी कार्यालयों में छुटटी रहने के कारण मेले में दर्शकों तथा खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। एक मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग चार लाख स...