लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महार्षि वाल्मीकि जयंती पर 7 अक्तूबर को अवकाश होने के चलते इस दिन बुलाए गए कनिष्ठ विश्लेषक औषधि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र मिलान अब 16 अक्तूबर को कराने का फैसला किया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में शनिवार को सूचना जारी की। इसके साथ ही 15 अक्तूबर को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान अब 17 अक्तूबर को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...