नैनीताल, नवम्बर 23 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में रविवार को पर्यटकों से रौनक रही। शहर समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में अच्छी खासी संख्या में पर्यटक उमड़े। करीब 10 हजार से अधिक पर्यटक रोज नैनीताल पहुंच रहे हैं। नैनीताल के अलावा पर्यटन स्थल स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटेनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी और सरिताताल आदि में पर्यटकों की भीड़ रही। नाव चालक समिति ने महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया कि पर्यटक नौकायन का लुत्फ उठाते नजर आए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते एक माह से वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। वीकेंड के दिनों में 10 हजार से अधिक पर्यटक रोज पहुंच रहे हैं। थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...