हापुड़, दिसम्बर 4 -- तहसील क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ में छह माह के बाद छुट्टी आए एयरफोर्स में तैनात सैनिक के रोड शो में यातायात के नियमों का उल्लंघन करना कार सवारों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट की जांच करते हुए करीब 28 हजार का चालान कर दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बृहस्पतिवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ एक कार पर सवार कुछ लोग यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। हालांकि इस कार पर तिरंगा भी लगा हुआ था। कार की छत पर सैनिक की वर्दी पहने हुए एक युवक बैठा हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि क्षेत्र के ही गांव बहादुरगढ...