आगरा, जून 5 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को विरोध शुरू हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में परीक्षा कराने का विरोध आगरा कॉलेज स्टॉफ क्लब ने किया है। कॉलेज शिक्षकों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर गर्मी की छुट्टियों में करायी जाने वाली बीएससी कृषि की परीक्षा में सहयोग ना करने की चेतावनी दी है। आगरा कॉलेज स्टॉफ क्लब ने विवि की ओर से घोषित की गयी गर्मी की छुट्टियों में परीक्षा लगाने पर विरोध किया गया है। स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. विजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय की ग्रीष्मावकाश अवधि चल रही है, जिसके कारण अधिकांश शिक्षक शहर से बाहर हैं। ऐसी स्थिति में जून माह में परीक्षा आयोजन में आवश्यक शैक्षणिक सहयोग प्रदान कर पाना संभव नहीं है। यदि परीक्षा का आयोजन अपरिहार्य हो, तो उसे अगस्त माह में ...