फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- थाना लाइनपार क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक विवाहिता लापता है। वह छुट्टियों में अपने घर आई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं लगा। विवाहिता के भाई ने अपने एक रिश्तेदार पर ही उसे ले जाने का आरोप लगाया है। आगरा स्थित ससुराल से एक विवाहिता जून की छुट्टियां बिताने अपने मायके छारबाग आई थी। उसके एकाएक गायब हो जाने से परिजन भी परेशान हो गए। सब जगह जानकरी करने पर भी उसका पता नहीं लगा। पीड़िता के भाई का कहना है कि उनका एक रिश्तेदार वीरू उर्फ बाल किशन निवासी बासठ उसे बहलाकर ले गया है। आरोपी पहले भी युवती के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन परिजनों के विरोध पर उसने इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...