मऊ, मई 12 -- मऊ। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 21 मई से 10 जून तक संचालित होगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र जीवन कौशल के गुण सीखेंगे। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से समर कैंप के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जांच और सहयोग के लिए मंडलवार टीम भी तैनात कर दी गई है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी समर कैंप के माध्यम से छात्रों के बहुमुखी विकास करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 520 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 17 राजकीय, 67 अशासकीय और 436 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। जिनमें कक्षा छह से लेकर 12वीं तक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। अब माध्यमिक विद्यालयों में भी गर्मी की छुट्टियों में समय कैंप का आयोजन करने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा शिक्...