रांची, मई 7 -- रांची। भारत और पाकिस्तान विवाद के बीच रांची से चलने वाली संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीड़ थोड़ी कमी आई है। इस ट्रेन में सामान्य दिनों में हर श्रेणी में 80 से 100 की प्रतीक्षा सूची रहती है। लेकिन अभी के हालात को देखते हुए छुट्टियों के मौसम में भी इस ट्रेन की प्रतीक्षा सूची में गिरावट आई है। दस मई के स्लीपर श्रेणी को देखें तो 51, 12 मई को 46, 13 मई को 35, 15 मई को 36, 17 मइ्र को 35, 19 मई को 23 वेटिंग है। थर्ड एसी में इन तिथियों में 18 से 33 वेटिंग चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...