कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर। दीपावली, दशहरा जैसे त्योहार या अन्य छुट्टियों में घर न जाने वाले छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उनका रिकार्ड खंगाला जाएगा। उचित कारण न मिलने और नियमित कक्षा में उपस्थित न होने की स्थिति में इन छात्रों को वेलबीइंग सेंटर से जोड़ा जाएगा और इनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इससे छात्रों में किसी भी कारणवश तनाव या अवसाद जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन कैम्पस में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है। इससे छात्र अपनी प्रतिभा का सौ फीसदी प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवार सकें। इसी क्रम में विवि के समाज कार्य विभाग और क्लीनिकल साइकोलॉजी विभाग की ओर से कैम्पस के हॉस्टल में सर्वे कराया गया था। इससे तनाव व अवसाद में जी रहे छात्रों को चिह्नित ...