रामपुर, जून 9 -- विद्यार्थियों की छुट्टी में भी पढ़ाई बंद नहीं होगी। वह दीक्षा एप से घर बैठे पढ़ाई करेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वेबसाइट भी जारी कर दी है। विभाग की वेबसाइट पर हर विषय का पाठ्यक्रम मौजूद है और अपनी सुविधा अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे। गर्मियों की छुट्टी के दौरान भी विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बच्चों को घर बैठे पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इससे खेलकूद के बीच समय निकालकर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते है। विभाग का उद्देश्य है कि विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर न रहे और छुट्टी में आराम से पढ़ाई कर सकें। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी विषयों की पुस्तकें अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी हैं। इसके अतिरिक्त, परिषद द्वारा संचालित दीक्षा ऐप के माध्यम से विद्यार्थी ग्रीष्म अवकाश में भी ऑनल...