नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को काफी संख्या में छात्र अपने स्कूल पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस दौरान स्कूलों ने भी तिलक लगाकर और गुलाब का फूल देकर छात्रों का स्वागत किया। स्कूलों के प्रधानाचार्यों के अनुसार कक्षाओं की साफ-सफाई के साथ छात्रों के लिए पेयजल व्यवस्था को भी सुनिश्चित की गई है। मंगलवार को 1700 निजी स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं लगीं। इस दौरान कई छात्र अपने विज्ञान विषय से जुड़े प्रोजेक्ट भी लेकर स्कूल पहुंचे। छात्रों को छुट्टियों में होमवर्क के साथ कई प्रोजेक्ट को तैयार करने का कार्य भी दिया गया था, जिसे छात्र अपने शिक्षकों को दिखाने के लिए लेकर आए थे। । प्रवेश द्वार और रिसेप्शन पर रंगोली बनाई दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में प्रवेश द्वार और रिसेप्शन पर छा...