आगरा, मई 8 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग में 20 मई से 10 जून तक कॉलेजों में समर कैंप लगाए जाने के फरमान को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया है। महानिदेशक माध्यमिक ने आदेश जारी किया है कि 20 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षकों को 10 जून तक समर कैंप का आयोजन करना है। इस आदेश के विरोध में गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हॉलमैन इंस्टीट्यूट कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। हुई। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा, लखनऊ के समर कैंप लगाने वाले आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए इसे विधि विरुद्ध, निहायत गैरजिम्मेदाराना व माध्यमिक एक्ट में प्राविधानित नियमों, विनियमों के परे बताया। शिक्षक को कोई उपार्जित अवकाश नहीं मिलता। प्रतिकर की भी व्यवस्था नहीं है। अवकाश के बीच कार्यावधि का नगदीकरण भी नहीं है। ऐसे में शि...