मिर्जापुर, अक्टूबर 26 -- हलिया,मिर्जापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहुगी कला,हथेड़ा में छुट्टा साड़ों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव के बाजार और गलियों में खुलेआम घूम रहे सांड़ (बैल) ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह पहले आहुगी गांव निवासी रमेश ओझा पर पीछे से अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है। इसी तरह गांव के ही युवक प्रभात पर भी सांड़ ने राह चलते हमला कर घायल कर दिया। प्रभात का उपचार चल रहा है। शोर शराब सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किसी तरह सांड़ को भगाकर उनीक जान बचाई। यही नहीं रविवार सुबह अहुगी कला के पप्पू को खदेड़ लिया,लेकिन युवक ने किसी तरह भागकर उनकी जान बचाने में सफल रहे। इसी तरह अदवा कॉलोनी बाजार में छुट्टा सांड...