बहराइच, मई 8 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच कर्नेलगंज मार्ग के हुजूरपुर पीएचसी के सामने बुधवार रात तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया। मवेशी से टकराकर बाइक पलट गई। इस घटना में बाइक सवार युवक के सिर मे गंभीर रूप से चोट आई और वह लहलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर उसे एंबुलेंस से चिरैय्या टांड़ सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से भी उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। गुरूवार भोर में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों व ससुरालीजनो में हाहाकार मच गया। वहीं अलग-अलग अन्य स्थानों पर हुई घटना में चार लोग घायल हो गए। पयागपुर थाने के राजापुर झाला निवासी अमरेश (25) पुत्र ननकऊ बुधवार रात लगभग आठ बजे बाइक से अपनी ससुराल हुजूरपुर आ रहे थे। अमरेश बाइक लेकर पयागप...