गंगापार, अगस्त 4 -- रिश्तेदारी से शनिवार की देर रात घर लौट रहे युवकों की बाइक छुट्टा मवेशियों से टकरा गई थी। दोनों घायल हो गए थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा। जहां पर घायल युवकों की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा थाना क्षेत्र के सोनाई गांव निवासी जीतनारायण विश्वकर्मा का 19 वर्षीय बेटा सागर विश्वकर्मा अपने पड़ोस के साथी 22 वर्षीय महेंद्र कुमार विश्वकर्मा के साथ बाइक से रिश्तेदारी करछना थाना के बीरपुर गांव गए थे। शनिवार की रात लौटते समय प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर बलुहा गांव के सामने मवेशी सामने आ गया। बाइक टकराने से दोनों घायल गए थे। राहगीरों ने सड़क पर दोनों को कराहते देखा तो पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलाई। पीआरवी पुलिस ने दोनों को ए...